Powerful Breakup Shayari in Hindi: पहले ही बता दे रहा हूँ, यह शायरी अपने प्यार से जुदा होने के बाद पढ़ने योग्य है। नमस्ते मेरे दोस्त, आज हम आपके लिए 7 से भी अधिक जबर्दस्त ब्रेकअप शायरी लेकर आए हैं।

सुनो मेरे यार, यह सत्य है कि जीवन में कभी न कभी किसी न किसी मुश्किल में तुम ना फँसो। लेकिन मतलब यह नहीं कि मेरे दोस्त हमें जीना छोड़ देना चाहिए। यह Powerful Breakup Shayari शायद आपके प्यार को वापस नहीं लौटा सकती, लेकिन यकीन मानो यह आपके दिल को शांति जरूर देगी।

अक्सर इस समय ब्रेकअप शायरी की आवश्यकता होती है, जब किसी के साथ का संबंध खत्म हो जाता है। यह स्थिति बहुत दर्दनाक हो सकती है लेकिन तुम पहले से ही तैयार रहो, इंसान हर पल उस व्यक्ति को याद करता है और यह दुखद समय जीवन में बहुत देर तक रह सकता है। जब आपका दिल टूट जाये ओर प्यार पर से भरोसा खत्म हो जाए तब आप इस पोस्ट को जरूर पढ़ें। चलिए, समय बर्बाद नहीं करते हैं, Hindi BreakUp Shayari का आनंद लेते हैं।

Powerful Breakup Shayari in Hindi – जबर्दस्त ब्रोकेन शायरी हिन्दी मे

वक्त बुरा हुआ कभी तो हम संभल जाएंगे
तुम बुरे हुए तो यकीनन हम बिखर जाएंगे

By Geet
Emotional Lines for breakup

Heart Touching Broken shayari: इस शायरी का अनुभव वही कर सकता है जो अपने प्यार से दूर होने के बाद गुजर रहा है। जब दिल टूट जाता है और प्यार पर विश्वास खो जाता है, तो ये शायरी एक साथी की भावनाओं को व्यक्त करने का एक साधन बन जाती है।

Very Sad Beak-up Shayari in Hindi by Meri Zindgi

दिल टूटा है तो क्या हुआ,
ख्वाबों का जहाँ कोई रूठा हुआ।
प्यार की बातें रह गईं अधूरी,
मोहब्बत की ये कहानी रह गई अधूरी।

By Geet

तुम्हारी मुस्कान से ही खुशी थी,
पर अब वही मुस्कान है जो रुला रही है।
तुम्हारे बिना जीना सीखना पड़ा,
पर दिल कहता है कि मोहब्बत में यही सिखाया जाता है।

By Geet
Powerful Breakup shayari in Hindi

जब भी तेरी बातों को हम याद करते है,
रब से एक ही फरियाद करते हैं,

तुझे भी याद कब आएंगे हम

हम इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं ||😔

Emotional breakup shayari

थम गई यह अफसाने जिंदगी के
मिला नहीं परवाने जिंदगी में,
रुक-रुक कर चलते गए हम
आएगा कभी कोई फरिश्ता हकीकत में |

breakup shyari

शाम ढले तो एक खूबसूरत नजारा देखें ,
तेरी जुल्फों के बादल में
वो उलझी हुई काली घटा देखें,
तुझे खूबसूरत इस जहां में हम और क्या देखें |

Sad Hindi shayari on Breakup

चांद को अपनी खूबसूरती पर नाज होगा |
हम मरते हैं तेरी सादगी पर
कह देना उनसे सपने में ही सही,
मेरा चांद तो तुझे भी लाजवाब होगा |

Broken Heart Shayari After Breakup in Hindi

popular breakup shayari in hindi

सच को भी सच्चाई से डर लगता है,
मुझे तेरी तो रुसवाई से डर लगता है |
खफा हो तुम जाने किस बात से
हमें तो तेरी बेवफाई से डर लगता है ||😔

Very Emotional Hindi Shayari on Breakup

Very Emotional Hindi Shayari on Breakup

ना जिंदगी से जाने दूंगा,
ना जमाने से हारने दूंगा
मोहब्बत की हर कसमें निभाएंगे हम ,
मुसीबतो का हर दीवार भी पार कर दूंगा ||

Never You have ever Breakup shayari in hindi

ए खुदा उसे भी हमसे मोहब्बत हो जाए
हमसे किसी बहाने बात करने की आदत हो जाए ,
देख लेंगे फिर हम…
एक तरफा ही सही उससे हमारी इश्क की सिफारिश हो जाए |

कुछ मजेदार आपके पढ़ने योग्य:

Conclusion:

उम्मीद है आपको सभी Breakup Shayari पसंद आई होंगी। इसको लिखने मे जो मेहनत लगी है उसका कोई मोल नहीं कर सकता और यह भी सही है की इसे लिखने के लिए Broken heart होना ही पड़ता है। क्यूंकी बिना दिल टूटे इसे लिखना और इसे समझना दोनों ही मुश्किल है। फिर मिलते हैं आपसे इसी दूसरे पोस्ट मे तब तक के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। इसे अपने मित्रों को भी WhatsApp के जरिये भेजे।

Categorized in:

Tagged in:

, , ,