HERE IS THE BEST VIRAL HINDI POEM OF 2024

लोग बस देखते हैं सिर्फ मेरी यह हंसी ,
जिसके पास रो सकू ऐसा कोई आस-पास नहीं |
वक्त बीत जाता है यूं ही आते जाते ,
मेरा इंतजार करने वाला घर पर कोई खास नहीं |

लोग बस देखते हैं सिर्फ मेरी यह हंसी ‘
मैं जाग रहा हूं और यह चांद भी जाग रहा |
हम दोनों के जैसा इस संसार में कोई उदास नहीं,
नजर ना आए किसी को कुछ भी ऐसे गमों ने घेरा है |

लहरों से उठती गिरती ना जाने ,
मेरे दिल का कैसा यह नजारा है |
वक्त इतना कहा कि पूछ लूं ,
तेरी इन उदासियों का कारण |

हर लम्हे बदल चुके हैं वक्त का ,
कर गए ना जाने ऐसा क्यों रूप धारण |
ए चांद मुस्कुरा दे मेरी एक इशारे पे ,
बयां कर अपनी हकीकत दुनिया को |

जिंदगी बीत न जाए ,
तेरे ऐसे यूं ही इतराने पर ||

By Geet

मां तेरे आंचल में दुनिया मेरी
तुझसे ही शुरू सुबह मेरी

नाम दिया पहचान दिया अस्तित्व भी तूने ही दिया
उंगली पकड़ के तूने चलना सिखाया
ज्ञान देकर तुम ने इंसान बनाया
जन्म देकर तुमने जिंदगी से मिलवाया
फिर भी नहीं खुद को भगवान ने बताया

मां तुम श्वास ही नहीं तू मेरा विश्वास है
रब से मिला मुझे तू एक आशीर्वाद है
तू ही मेरी पूजा तू ही मेरा भगवान है
चरणों में पाया तेरे मैंने चारों धाम है

मक्का भी तू है मदीना भी तू
हमारे हर दर्द का हमदर्द भी तू
मिले हर जन्म में तू ही
जननी बनकर मेरी तू

रहना है हमेशा तेरी पलकों की छांव में
बिक सका ना कुछ भी तेरे ममता के भाव में
दुनिया बुलाया मैंने तेरे दुलार में
तेरे सिवा ना कोई दूजा इस संसार में

तेरी ममता के लिए तरसे भी भगवान है
लिया जिसने तेरे रूप में धरती पर अवतार है
रब ने दिया मुझे अनोखा तोहफा
अब क्या मांगू तमसे अच्छा

गोद तेरा जन्नत है मां
मेरे सिर पर तेरा हाथ यूं ही बना रहे
यही हमारी मन्नत है मां

BY Geet

Categorized in: