Best Raksha Bandhan Poem in Hindi 2023: इस कविता के माध्यम से भाई बहन के अटूट प्रेम को एक छोटी-छोटी पंक्तियों में लिखा गया है क्योंकि भाई-बहन का प्रेम एक ऐसा बंधन है जिसे हम समझ तो सकते हैं लेकिन उसको शब्दों में ही उतारना उतना ही मुश्किल है। फिर भी इस कविता के माध्यम से आप सबको भाई-बहन के अटूट प्रेम और भाई-बहन के अटूट प्रेम का ही त्यौहार रक्षाबंधन कविता (Raksha Bandhan Hindi Kavita) को भाई-बहन के प्रेम के और अटूट रिश्ते को दर्शाता है। रक्षाबंधन एक त्यौहार ही नहीं, हर एक बहन की अपने भाई से सुरक्षा और कदम-कदम पर साथ देने की एक विश्वास की डोर है।
Table of contents
Raksha Bandhan Hindi Kavita: रक्षाबंधन का त्यौहार हर भाई और बहन के जीवन का एक अनमोल पल है। बस इस दिन का इंतजार हर बहन को बेसब्री से रहता है, बहन भाई के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उसकी सलामती और उसके सफलता की दुआ करती है। दुनिया का सबसे पवित्र और अटूट रिश्ता भाई बहन का होता है, जिसमें रूठने मनाने का सिलसिला पूरी जिंदगी चलता रहता है। इस रिश्ते की कोई परिभाषा नहीं है क्योंकि भाई बहन का यह बंधन सबसे खास और सबसे बहुमूल्य होता है। जिसका कोई मोल नहीं लग सकता रेशम की धागे में लिप्त हर बहन का स्नेह अपने भाई के प्रति अद्भुत है।
History of Raksha Bandhan Festival: Raksha Bandhan kab hai 2023 Shubh Muhurat : रक्षाबंधन क्यों मनाया जाता है? शुभ मुहूर्त, इतिहास, महत्त्व और कथाएं | Raksha Bandhan History In Hindi – HindiKhojijankari
Emotional Poem on Raksha Bandhan in Hindi 2023
उसकी ग्रह आयु की कामना कदम-कदम पर भगवान से उसकी रक्षा की प्रार्थना करना ही इस रिश्ते को और खास बनती है। यूं तो एक भाई अपनी बहन का जान होता है, वक्त वक्त पर वह उसकी दल भी बन जाता है जो कभी पिता बनकर कभी मां बनकर कभी दोस्त बनकर कभी बहन बनाकर हमारे हर कदम पर साथ देता है। हमारी हर छोटी-छोटी खुशियों का हमेशा ध्यान रखना और किसी बात की हमें कमी ना हो इसका ध्यान रखना और समय-समय पर हर जगह साथ देना, (Poem on Rakshabandhan) यही तो है भाई-बहन की परिभाषा।
Rakhi Poem For Brother and Sister: जिसे बहन अपने भाई के हाथ में राखी के रूप में बांधती है और अपने भाई से यह अपेक्षा या यह विश्वास लेती है की मेरा भाई कदम कदम पर मेरा हमेशा साथ देगा और यही नहीं एक बहन यह भी वादा करती है की भाई मैं कदम कदम पर आपका साथ दूंगी और इसी रिश्ते को कभी भाई मां बनकर पिता बनाकर दोस्त बनकर बहन बनाकर निभाता है। तो आईये अब कविता को शुरू करते हैं…
अनमोल रिश्ते को दर्शाता रक्षाबंधन कविता (Raksha Bandhan Poem in Hindi)
हंसता हंसाता है
राखी का त्यौहार हमें बहुत भाता है
साल में सिर्फ एक ही बार
जाने की ये आता है
रिश्ते में प्यार का रंग
भर गया सबके मन में उमंग कच्चे धागो के ये पक्के रिश्ते
भाई बहन के जीवन का अनमोल है हिस्से
नाज़ है भैया तुझपर बहनों की कभी पूरी कर गई आशीर्वाद तेरी गहनो की
खुश तू हमेशा रहे
झूम उठेगी धरती भी छाप पड़ेगी जहां तेरी कदमो की
बचपन से बुना यह रिश्ता
रंग फीका ना पड़े कभी भी इसका
सजी रहे हर भाई की कलाई भाई हमने जो अनमोल है पाई
सदियों से चली आई रीत
गाए जिंदगी में हम प्रेम का गीत तोड़े से ना टूटे कभी
है यह रक्षाबंधन का प्रीत
रूठना मनाना रिश्ते का काम
बहन होती है भाई की मान
छोटा हो या बड़ा भईया
पूरा करता है हर एक अरमान
इस दिन अनोखी कहानी
कह रही है एक बहन की जुबानी रिश्ता हम बहनो का भइया से
है कुछ अलग कुछ नूरानी
यही है भाई बहन की कहानी
Also Read: मेरे पापा हिंदी कविता : Read Mere Papa Hindi Kavita by Meri Zindgi
Also Read: Latest Deep love shayari for Lovers by Meri Zindgi
प्रत्येक साल, रक्षा बंधन (Poem on Rakshabandhan) का त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा को पूरे भारत में मनाया जाता है। यह दिन विशेष महत्व रखता है क्योंकि बहनें इस मौके का बेताब इंतजार करती हैं कि वे अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध सकें। जब रक्षा बंधन आता है, बहनें ऐसे शब्द और कविताएँ सुनती हैं जो इस परंपरा की महत्वपूर्ण भावना को संक्षिप्त करते हैं, एक पल जब वे प्यार से अपने भाइयों की कलाई पर सुरक्षात्मक धागा बांधती हैं।
Best Answer to “Why do we celebrate Rakshabandhan?”
See You Soon, Thanks for Reading this beautiful poem on Rakshabandhan.
Subscribe to our email newsletter to get the latest posts delivered right to your email.
Comments