Hindi Poem on Life: जिंदगी पर हिंदी कविता पढ़ने का मतलब है कि हम अपने जीवन को एक नए दृष्टिकोण से देखते हैं। कविताएं हमें जीवन के अनगिनत मोमेंट्स को महसूस करने का तरीका बताती हैं और हमारे भावनाओं को व्यक्त करने का एक माध्यम प्रदान करती हैं।
Table of contents
ये कविताएं हमें संघर्ष, सुख, दुख, और प्रेम के सफर में साथ चलने की प्रेरणा देती हैं। कविताएं हमारे दिल की गहराइयों में छुपे जीवन के ताजगी को जागरूक करती हैं और हमें सच्चे मानवता के मूल्यों को समझने में मदद करती हैं। इसलिए, जिंदगी पर हिंदी कविता पढ़ने का आलंब नहीं केवल कविता के शब्दों में है, बल्कि यह हमारे जीवन को एक नए और गहरे तरीके से जीने का तरीका है।
‘Zindagi’- A Hindi Kavita by Meri Zindgi (ज़िन्दगी पर हिन्दी कविता)
दोस्तों बात करे हम जिंदगी की तो वो भगवान की दी हुए एक अहम तोहफा है। जिसे हमे हसी खुसी इस्तेमाल करना है। ऐसा कोसिस करना है की हमारा जीवन यानि सरल भाषा मे जिंदगी, ये कभी व्यर्थ न जाये।
इसी जिंदगी पर हमारी कवियत्री पायल वर्मा जी ने कुछ बेहद ही खुब्शुरत पंक्तियाँ लिखीं हैं तो चलिये इस जिंदगी हिन्दी कविता (Hindi Poem on Life) को पढ़ते हैं।
खुलकर जीलो आज और हरदम,
जिंदगी बार-बार नहीं मिलेगी |
जीवन में हजारों खुशियां और हजारों गम मिलेंगे|
गम को लिए बैठे तुम ना उदास रहो,
जिंदगी बहुत खूबसूरत है हर पल खुश रहो |
जिंदगी ऐसी जियो की हर पल तुम्हें याद रहे,
गम के पल याद हो या ना हो,
पर खुशियों के हर पल हमेशा याद रहे|
जात-पात भेदभाव को खत्म करो,
जीवन में सबके साथ घुल मिल चलते रहो |
कब तक यूं ही आपस में लड़ते रहोगे
प्रेम से रहना सीखो |
नफरत की जंजीर को तोड़कर,
जीवन का आनंद लेना सीखो |
क्यों बने हो एक दूसरे के दुश्मन
भाईचारे की तरह रहना सीखो|
जिंदगी नहीं मिलेगी दोबारा
गमों को भूलकर उदासियों को भूलकर
खुशहाली में रहना सीखो,
और खुशी से जीना सीखो||
जिंदगी पर हिन्दी कविता क्यू पढ़ें ? Hindi Poem on Life By Meri Zindgi
जिंदगी पर हिंदी कविता पढ़ने की जरूरत है,
क्योंकि वो हमें सीख दिलाती है जीने की बातें।
कविताओं के बोल हमारे दिलों को छू जाते हैं,
वो हमें होने वाले पलों का सही मायना बताते हैं।
जीवन के रंग, संघर्ष, और प्यार की कहानियों को,
कविताओं के माध्यम से हम समझते हैं और सुनते हैं।
कविताएँ हमें आत्मा की गहराईयों में जाने का मौका देती हैं,
हमारे भावनाओं को व्यक्त करने का तरीका सिखाती हैं।
जिंदगी की राहों में जब बड़ी मुश्किलें आती हैं,
तो कविताओं के शब्द हमारे दिल को संबोधित करते हैं।
इसलिए, जिंदगी पर हिंदी कविता पढ़ने की जरूरत है,
क्योंकि वो हमारे दिल की गहराइयों में बसे अच्छे गुजरे पलों का संग्रह करती हैं।
इस कविता को पढ़ने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। Zindagi Hindi Poem मे जीवन की अहमियत दर्शाई गयी है जिससे यह असपस्ट रूप से साबित होता है की जीवन – ज़िंदगी बहुत ही अनमोल है। इसे ऐसे ही व्यर्थ होने न दें। Hindi Poem on Life पाढ़ के आपको Hindi Motivational Poem मोटिवाटेड फील हुआ या नहीं आप कमेंट कर के जरूर बताएं।
कुछ अन्य कविताए पढ़ें:
समय पर कविता – Hindi Poem on Time by Meri Zindgi
मेरा ससुराल हिंदी कविता | Mera Sasural Hindi Kavita By Meri Zindgi
मेरे प्यारे पापा पर हिंदी कविता | Mere Pyare Papa Hindi Kavita | Poem by Meri Zindgi
पहली नज़र पर हिंदी कविता – Pehli Nazar Hindi Kavita | Poem on First Love
Subscribe to our email newsletter to get the latest posts delivered right to your email.
Comments